सेर और शायरी –
Shayari in hindi 2020.new shayari hindi .Hindi shayari .Best sier and shayari.hindi new shayri.poetry in hindi
आज गरीब हूँ तो तुभी हमे चिढ़ाती है
आज गरीब हूँ तो तुभी हमे चिढ़ाती है ….
एक पल को मिलने की इतना तड़पाती है
एक वक्त आएगा जब मिलने को कतारे होंगी देखना ये है कि तू किस तरह फडफ़ड़ाती है
हमारे ख्यालो में खोते रह जाओगे
हमारे ख्यालो में खोते रह जाओगे …..
हमारे हमारे होते रह जाओगे और शायरो से बैर अच्छी बात नही
ऐसा लिख देंगे कि रोते रह जाओगे …
तेरे दिए हुए घाव को हम युही सी गए
तेरे आने की आस में उम्मीद से ज्यादा ही जी गए
और ये जानते हुए भी की हमारे शराब में जहर मिला है
थोड़ा चखना लिया और नाम लिया बस पी गए
अगर कहि भीड़ में मिल जायें तो थोड़ा बात कर लेना
जिंदगी तो साथ बिता ना सके जरा दो कदम साथ चल लेना
इन अश्को के आहंट में रह कर क्या छुप रह है तू ऐ दर्द जरा बाहर तो आ ..
बस इतनी सी ख्वाहिश करूँगा तुझसे उसका भी दर्द मेरे पास ले आ ..
भले वो मेरी ना सही मुझसे रूठ गयी है लेकिन आज भी ओ सोच रोती है ना
तसल्ली ना मिली जब मुझको तू छोड़कर गयी इन जख्मो को खरोचना जरूरी था क्या ..
हर खुसी दी थी मैने तुझे फिर दुसरो से दिल लगाना जरूरी था क्या ..
दुनिया की एक सच्चाई है जो बहोत कड़वी लगती है
दुसरो के जख्मो पर नमक लगाना ये बात आज भी बहोत लोगों की अच्छी लगती है ..
भले तेरे जिस्म से अलग जो गया हूँ मैं तेरे दिल से आज भी जुड़ा हूँ
वो लोग कहते है मुझसे कि वो तुझे धोखा दे रही है मैने कह दिया ना मैं आज भी उसपे फीदा हूँ
वो मेरे महबूब तेरे मोतियों को आज भी सम्मालकर रहा है
आज मीले तो तुम हमे भूल गए इतनी अकड़ किसे दिखाते हो
जितना तुम कमाते हो ना उतने का तो हमने नौकर पाल रखा है
जो हम दो दिन के प्यार के लिये मा बाप को छोड़ देते है
कोई समझो इस बात को वही एक लोग है जो हमारे जीवन का सारा बोझ अपने सर लेते है
जमाना तो सिर्फ जख्म देता है वो कुछ कह रहे है
तो सुन लो वो सिर्फ तुम्हारे भले के लिए कहते है
हमारी औकात मत पुछना किसी से लोग बता नही पाएंगे
अबे यूनिक पीस है किसी के सामने तोड़े आएंगे
प्यार तो बहोत करते है लेकिन जता नही पाते
छुप छुप कर करते है लेकिन बता नही पाते
क्या करें ये इश्क ने ऐसी पाबन्दी लगा रखी है अपने दिल को भी झूठा सहारा दिला नही पाते
अवेग में आकर कभी किसी को जवाब मत दो
कुछ भी करो लेकिन कभी किसी को झूठे ख्वाब मत दो
वो मुझे छोड़ गई मैं पागल सा हो गया हूँ
ऐ दिल चुप रह मैं तुझसे कितनी बार कहूँ उससे आवाज मत दो ….
अगर तुमने मेरे लिए किया कर दिया तो वापस लेलो एहसान मत दो ….
Hindi seir shayari
[su_box title=”शायरी ” style=”bubbles” box_color=”#eb1aec”]जिंदगी में फिर वही मुकाम आ जाये जिंदगी में फिर वही मुकाम आ जाये ….. फिर वही तुम फिर वही साम आ जाये जिस वक्त सांसे मेरी थमने को हो अचानक से कानो में तेरा नाम आ जाये ….[/su_box]
की तू जो अपने आशिक की नई अर्जी लिखा रही है
तू जो अपने आशिक की नई अर्जी लिखा रही है …
कल की आयी लड़की हमे प्यार सिखा रही है
चाहते तो हम भी जवाब दे देते तेरी बेवफ़ाई का
क्या करे अपनी किस्मत ही औकात दिखा रही है
Hindi me poem padne ke liye click kare
2 Comments
Askfilter · March 24, 2020 at 3:44 pm
Nice shayari mujhe bahut pasand aayi
hindi mein sher shayari | Love shayari | Romantik sher and best shayari in hindi · August 17, 2020 at 1:01 am
[…] हिंदी में शेर और Shayari के लिए क्लिक करे […]