Hindi romantic Love poem for click here Love shayari
अब प्यार नही तुझसे,
अब प्यार नही तुझसे मैं हर खुद को यही समझती हूँ ।
मलाल तो ये है सच जानकर भी क्यू अनजान रह जाती हूँ
अच्छ तो तुझे प्यार है मुझसे,
अच्छ तो तुझे प्यार है मुझसे तो मोहब्बत भी निभा पाओगे क्या ।
कुछ बता दूं अपने बारे में तुझे स्वाभिमानी हूँ मैं तुम मेरा अभिमान बन पाओगे क्या ।
अच्छ तो तुझे प्यार है मुझसे,
चलो छोड़ो ये बताओ दिन में दो पल निकाल मेरा हाल पता पूछ पाओगे क्या ।
प्यार है ना तुम्हे मुझसे तो बता दू मैं तुम्हे की टॉफी में चाकलेट टेड़ी नही मुझे इज्जत और वक्त दे पाओगे क्या ।
और मैं तो आकांक्षी हूँ मैं ,
मैं तो आकांक्षी हूँ मैं तुम मेरे आकांक्षा बन पाओगे क्या ।
अच्छ तो तुझे प्यार है मुझसे तो बताओ मेरे रूह से इश्क़ कर इसे अपने रंग में रंग जाओगे क्या ।
थोड़ी अपनी मनवा कर थोड़ी अपनी सुनकर.
थोड़ी अपनी मनवा कर थोड़ी अपनी सुनकर मेरे संग जिंदगी बिताओगे क्या ।
Heart touching Poem in hindi for just click
क्या तुम भी मुझसे बिझड़ कर एक ढलती हुई साम हो गए थे
यानी दिखने में खूब सूरत और अंधेरे की ओर बढ़ रहे थे ।
क्या तुम्हे भी सब उस आफताब की तेज रोशनी के तरह चुभ रहा था
क्या मेरी कमी से तुम्हारा भी मन मचल रहा था ।
क्या तुमने भी कभी लौटने की कोसिश की थी
क्या देख मेरी तस्वीर बीते हुए पालो पर रोशनी की थी ।
आशुओ को झुपाकर नींद न पूरी होने का बहाना बनाकर
आशुओ को झुपाकर नींद न पूरी होने का बहाना बनाकर
तीरगी में जिस्म से हंजु बहाकर क्या तुमने भी मुझे पुकारने की कोशिश की थी ।
क्या तुम भी खुद से गुन गुनाते थे बाते हम दोनो की आईने में देख देखकर जाते थे
क्या तुम भी मुझसे बिछड़ कर एक ढलती हुई शाम से हो गए थे
यानी दिखने में खूब सूरत और अंधेरे की ओर बढ़ रहे थे
● की अग्यार ही बनना था
अग्यार ही बनना था तो प्यार क्यों बने मेरे असरार मेरे प्यार क्यों बने ◆
Poem on father
लक्ष्य तुम्हारे आज भी संभाल रखे है
तू बस इतना बता मेरे ख्यालो से जाने वाले ख्याल क्यू बने
=एक बार तो सोच लिया होता मुझे रुलाने से पहले
एक बार तो सोच लिया होता मुझे रुलाने से पहले =
जो आंखे चूमते थे कभी तुम उन्हें इस तरह भिगाने से पहले ।
एक बार तो सोच लिया होता मुझे रुलाने से पहले जो जान जान कहकर पुकारते थे तुम उसी की जान इस कदर निकालने से पहलेे.
एक बार तो सोच लिया होता मुझे रुलाने से पहले
1 Comment