जय श्री महाकाल
हम नही मांगते की महादेव जिंदगी सौ साल की हो
हम नही मांगते की महादेव जिंदगी सौ साल की हो
मुझे बस दो लम्हे देना और उस लम्हे में सिर्फ आप हो
मैं अगर फूल हूं तो तू पानी है
मैं अगर फूल हूं तो तू पानी है
भोले बाबा आप हो मेरी जिंदगी में
मेरी तब तक ही कहानी है
Jay Shree Mahakal Shayari Status in hindi
सुन मत डर मौत से जिसकी जितनी लिखी है उसी वक्त जान जाएगी
मृत्यु के बाद मौत तुम्हे महादेव से मिलवाएगी
जय श्री महाकाल
ओ जवानी जवानी क्या जिसमे भोले बाबा की नाम की दीवानगी ना हो
जय श्री महाकाल
इस दुनिया मे मैं सिर्फ दो ही लोंगो के प्यार करता हूं
पहला माँ और दूसरा महाकाल
Jay Shree MahaKal
मेरे महादेव कहतें है कि खुद खुसी ना करो
खुद की खुसी ढूढ़ने का प्रयास करो
बाकी सब भोले बाबा सम्भाल लेंगे
Jay Shree Mahakal
मिटाने से मिटते नही ये भाग्य की लेख है
कर्म अच्छे करता चल फिर मेरे महादेव की महिमा देख
जय श्री महाकाल
अब क्या मांगू मेरे महाकाल तुझसे
मेरी तो फरमाइश भी तू है और ख्वाहिश भी तू है
जय श्री महाकाल
खुसी तेरे हर काम से होती है
मेरी सुबह चाय से नही भोले नाथ के नाम से होती है
मैं और मेरे भोले नाथ दोनो ही बड़े भुलक्कड़ हैं
वो मेरी गलतियों को भूल जाते हैं और मैं उनकी मेहरबानियों को
जय श्री महाकाल
मैं और मेरे भोले नाथ दोनों बड़े भुलक्कड़ हैं
वो मेरी गलतियों को भूल जाते हैं
और मैं उनकी मेहरबानियों को
Mahakal Attitude Status
मेरी औकात से बाहर मुझे कुछ ना देना मेरे महादेव
क्योंकि जरूरत से ज्यादा रोशनी इंसान को अंधा बना देती है
Jay Shree MahaKal
अरे रख मेरे महादेव पर विश्वास
जो तूने सोचा ना होगा तो होगा तेरे पास
जय श्री महाकाल
जगत के सारे आभूषण हमें फिके लगते
जब हमारे गले मे रुद्राक्ष लगते हैं
जय श्री महाकाल
किस बात के लिए करू मैं मेरे महाकाल से गिला
जो मेरे नसीब में नही था वो भी मुझे मिला
जय श्री महाकाल
बिखर गई थी ये जिंदगी
तेरे बिन खो गयी थी मैं इस माया के जाल में
पर मीले हो महादेव जबसे आप मुझे
संवर गयी ये आपकी लाडली जय श्री महाकाल
अरे मेरे महादेव देख लेती हूं
तसवीर आपकी जब भी मैं परेशान होती हूं
मानो महज तस्बिर से ही आप मेरी आप मेरे दर्द खिंच लेते हो
जय श्री महाकाल
की एक नही सौ बार तेरा नाम जपती हूं
की एक नही सौ बार तेरा नाम जपती हूं
मैं एक ऐसी लड़की जो किसी और बल्कि महादेव सिर्फ आप पर मरती हूं
जय महादेव
आप मेरी रूह बन गए हो
आप मेरे दिल का सुकून बन गए हो
आप के शिवा कुछ नजर नही आता मेरे महादेव
क्योंकि आप मेरा जुनून बन गये हो
दुनिया पराई है इक तुहि अपना है
दुनिया पराई है इक तुहि अपना है
भोले तू है हकीकत बाकी सब सपना है
क्या फर्क पड़ता है किस किस के दिल मे हैं हम
क्या फर्क पड़ता है किस किस के दिल मे हैं हम
हमारी तो तुम पर आकर तलाश ही खत्म हो गयी मेरे महादेव
माँ हो तो जिंदगी निखर जाती है
की माँ हो तो जिंदगी निखर जाती है
और महादेव हों तो जिंदगी सँवर जाती है
जय श्री महाकाल
हम रोज मन्दिर जाकर यही दरखास्त करते हैं
की हम रोज मन्दिर जाकर यही दरखास्त करते हैं
खुस रहें वो जो महादेव से प्यार करतें हैं
सुन बेटा अगर तेरी अकड़ खानदानी है अगर तेरी अकड़ खानदानी है
तो हमारा Atitude भी भोलेबाबा की मेहरबानी है
जय श्री महाकाल
संभल जाएगी ये तेरी जिंदगी महादेव से फरियाद तो कर
खुसी में ना सही गम में याद तो कर
जय श्री महाकाल
मेरे महाकाल तेरे मस्ती में झूमती रहूं
मेरे महाकाल तेरे मस्ती में झूमती रहूं
दिल करता है बस तेरी नगरी में घूमती रहूं
जय श्री महाकाल
चाहे मेरी जिंदगी में मुसीबते हजार हो
की चाहे मेरी जिंदगी में मुसीबते हजार हो
मेरा सर वहीं झुकी जहाँ महादेव आपका दरबार हो
हर हर महादेव
जिनको अपने वक्त पर गुमान है
की जिनको अपने वक्त पर गुमान है
महादेव चुटकियों में वक्त बदल सकतें हैं
जय श्री महाकाल
हमें कहाँ मालूम था इश्क़ होता क्या है
हमें कहां मालूम था कि इश्क होता क्या है
बस एक तुम मिल गए शिव और जिंदगी मोहब्बत बन गयी
Mahakal Shayari status in hindi
मेरे महाकाल तेरी चाहत और मेरी मोहब्बत मे इतना ही फर्क है
मेरे कुछ हिस्से में हो तुम और मेरी रूह रूह में हो तुम
बेमिसाल इश्क कहो या मासूम पागलपन
बेमिसाल इश्क कहो या मासूम पागलपन
जो महादेव से है वो किसी और से नही
ओम नमः शिवाय
ना सुंदर होगा ना शयाना होगा
ना सुंदर होगा ना शयाना होगा
अपना वाला तो महाकाल का दीवाना होगा
कुछ लोग पूछतें हैं कौन सी दुनिया मे जीती हो
हमने भी कह दिया कि महाकाल की भक्ति में दुनिया ही कहाँ नजर आती है
जय श्री महाकाल
अच्छी कर्मो से बड़ी राहत क्या होगी
लेखि से बड़ी इबादत क्या होगी
जिस इंसान के सर पर साया हो महाकाल
की जिस इंसान के सर पर साया हो महाकाल उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी
जय श्री महाकाल
पाप करने से पहले एक बार जरूर सोच लेना
तुम्हारे हर कर्मो की नोटिफिकेशन मेरे महाकाल के पास जाती है