जिंदगी में अपना पन का पौधा लगाने से पहले
जमीन जरूर परख लेना
क्युकी हर एक मिट्टी के फितरत में वफ़ा नही होती
बड़ी जल्दी सिख लेता हूँ मैं जिंदगी के सफर
गरीब का बच्चा हूँ बात बात पर जिद नही करता
फूलो से अच्छी तो कांटो की दोस्ती है
जो कठिन से कठिन रास्तों पर भी चलने की प्रेरणा देती है
Hindi Quotes status
जब कोई काम नही कर रहे हो तो हमेशा घड़ी के तरफ देखो
और जब भी कोई काम कर रहे हो तो घड़ी की तरफ कभी मत देखो
हो सकता है कि थोड़ा लेट समझ मे आये
लेकिन यदि आ गया तो जिंदगी बदल जाएगी
यदि कोई भी इंसान आपका आसानी से यूज़ कर लेता है तो मेरी इन तीन बांतो को हमेशा फॉलो करना
1 सबको खुश करना बंद करो क्योंकि आप सबकी खुश देखना चाहते हो
और ओ अभी आप का यूज़ करते हैं
2 अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट को सबसे ऊपर रखो
पहले खुद की इज्जत करो फिर दुसरो की करो
3 हर बात में हाँ बोलना लना जरूरी नही है जहाँ हाँ बहोत जरूरी नही हो वहाँ ना बोलना सीखो
जीवन Me कभी किसी को समय देने के लिए फोर्स मत करो
यदि उसको आपकी वैल्यू होगी तो ओ खुद आपके लिए समय निकालेगा
और यदि वैल्यू नही होगी तो ओ आपके साथ होकर भी आपका नही होगा
एक बात कहूँ कुछ बात है तुम्हे
क्योंकि जो इंसान अपनी जिंदगी में कभी नही रोया
उस इंसान को रुलाया तुमने
मौन रहना बहोत अच्छी बात है
लेकिन ऐसा मौन किस काम का जो आपके अस्तित्व को ही खत्म कर दे
मौन आपकी ताकत भी है और आपकी कमजोरी भी
बस आपको ये पता होना चाहिये
की कब मौन रहना है और कब नही
यदि इस दुनिया मे खुश रहना है तो एक बात जान लो
की यहाँ तुम्हारे रोने से किसी को फर्क नही पड़ता
बात करने के लिए वक्त और समय नही बल्कि मन होना चाहिए
यदि मन ना हो तो कितना भी वक्त हो कोई फर्क नही पड़ता
जरूरी नही की सारा ज्ञान किताबो से ही मीले
कुछ ज्ञान मतलबियों से भी मिलता है
जरा लेकर रो देखिए
यदि कोई आपको नही समझे तो टेंसन मत लो
क्योंकि अछी किताबे और अच्छे लोगो को समझने के लिए थोड़ा दिमाग का होना जरूरी है
किसी को आदेश देने से पहले खुद आदेश मानना जरूरी है
क्योंकि बात उन्ही की मानी जाती है जो खुद अपनी बांटो पर अमल करते है
New Fb Hindi Quotes status
अच्छे लोगों को भगवान परेशान बहोत करता है
लेकिन कभी साथ नही छोड़ता
और बुरे लोगों को भगवान बहोत कुछ देता है
लेकिन कभी साथ नही देता
जिंदगी को बहोत ज्यादा सीरियस लेंने की जरूरत भी नही
क्योंकि यहाँ से कोई भी इंसान जिंदा बचकर नही जाएगा
जीवन मे इन तीन लोगों से हमेशा दूर रहना
नही तो आपका जीवन काल कम हो सकता है
1. जो आप पर हमेशा सक करते हो
2. जो अपना काम निकलने के बाद आपको छोड़ देते हो
3. जो आपके सामने दुसरो की बुरायी करतें हो
क्युकी की कल वो किसी और सामने आपकी बुरायी करेंगे
क्या आपने कभी सोचा है कि उस किताब को पढ़कर एक ब्यक्ति महान बन जाता है
और दूसरा ब्यक्ति कुछ नही कर पाता है
ऐसा क्यों
क्योंकि हर ब्यक्ति अपने हिसाब से सोचता है
लिखने वाला अपनी भावनाओं को लिखता है
लेकिन पढ़ने वाला सिर्फ शब्दो को पढ़ता है
किसी का दिल नही दुखाना चाहिए
यदि आप आज किसी का दिल दुखाओगे
तो कल कोई आपका आपका दिल दुखायेगा
किसी से रिश्ता जोड़ना हो या तोड़ना हो तो जल्दी बाजी ना करें
थोड़ा और समय दे ताकि बाद में पछताना ना पड़े
कोई आपका विस्वास तोड़े तो उसे धन्यवाद करें
क्योंकि वही आपको सिखाता है कि विस्वाश सोच समझ कर करना चाहिए
यदि अच्छी जिंदगी जीना चाहते हो तो अकेले रहना सिख लो
क्युकी लोग तसल्ली जरूर देते है लेकिन साथ नही
पेड़ो जैसी जिंदगी गुजर रही है लोग तोड़ कर फल खाते हैं और पत्थर भी मारते है
हर किसी के लिए दुआ किया करो kya पता
Kisi की किस्मत तुम्हारी दुआ Ka इंतजार Kar रही हो
फोटो खिंचने में एक सेकंड लगता है
लेकिन इमेज बनाने में जिंदगी भर लग जाते हैं
इसलिए फोटो खिंचवाने में कम ध्यान दीजिये
और इमेज बनाने में ज्यादा ध्यान दीजिए
किसी की Aadat देखनी है To उसे इज्जत दो
और किसी की फितरत देखनी है तो उसे आजादी दो
जिंदगी ने मेरी बीमारी का एक बढ़िया इलाज बताया
वक्त को दवाई कहा और मतलबियो से परहेज कहा
मैने कभी किसी अपने को खुद से दूर नही किया
जिसका जितना दिल भरता गया वो मुझसे दूर होते गया
मैने दरवाजे पर ताला लगाकर भी देख लिया
लेकिन गम फिर भी समझ जाता है कि मैं अंदर हूं
Mehnat सीढ़ियों की Tarah होती है Aur भाग्य लिफ्ट की तरह
लिफ्ट कभी भी बंद हो सकती है लेकिन सीढियां हमेशा उचाई की ओर जाती है
इंसान एक कारण से अकेला हो जाता है
अपनो Ko छोड़ने की Salah गैरो से लेता Hai.
जो लोग गम में मुस्कुरा सकते है वो लोग दुनिया की हर चीज बर्दाश कर सकते है
वक्त के बित जाने के बाद ही यहशास होता है
की जो छूट गया लम्हा वो बेहतर था
हिरे हो परखना है तो अंधेरे का इंतजार करो
क्योंकि धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते है
थोड़ा सा घमण्ड उन लोगों के लिए भी बचा कर रखिये
जो आपकी नम्रता को नौटंकी समझते है
एक पल के लिए मान लेते हैं की किस्मत में लिखे फैसले बदला नही करते
लेकिन आप फैसला तो लीजिये
हो सकता किस्मत बदल जाये
जब किसी के संगत से आपके विचार सुद्ध होने लगे
तो समझ लेना वो कोई साधारण इन्शान नही है
विकल्प बहोत मिलेंगे मान से भटकाने के लिए
लेकिन संकल्प एक ही काफी है मंजिल तक जाने के लिए
Hindi Quotes status image
रक्त , चक्र,मित्र,चरित्र,ये किसी के पहेचान के मोहताज नही होते
ये चारों अपना परिचय स्वयं देते हैं
किताबें ऐसी शिक्षक है जो बिना कष्ट दिए ,बिना आलोचना किए और बिना परीक्षा लिए आपको हमेशा सिखाती है
कोई सराहना करें या निंदा दोनों में फायदा आपका ही है
सराहना से प्रेरणा मिलती हैं और नींदा से सबक
कुछ इकट्ठा उनके पास भी होता है जो बाटना जानते हैं
फिर चाहे भोजन हो ,प्यार हो या फिर सम्मान
एक समझदार इंसान की ये तीन खुबिया हमेशा याद रखना चाहिए
1 एक समझदार इंसान अपने से कमजोर इंसान की कभी भी नीचा दिखाता
और उसका हाथ पकड़ कर हमेशा आगे बढ़ाता है
2 ओ हमेशा अपनी गलती को मानता है उसे सुधारता है और कभी उसे दोहराता नही है
3 ओ उचित समय आने पर ही जवाब देता है
बाकी समय ओ सांत रहता है
भौरे की गुनगुन की आवाज के पीछे बहोत बहोत बड़ा रहश्य है
भौरे का शशिर उसके पँखो से बहोत गुना भारी होता है
विज्ञान के अनुसार ओ अपने पँखो से कभी उड़ ही नही सकता है
लेकिन ओ देखता है कि जितने भी पक्षियों के पंख होते है
ओ उड़ पा रहे है
और ओ भी ताकत लगाना शुरू करता है ओ बहोत ताकत लगाता है
और आखिर में ओ उड़ जाता है
और ये सब मुमकिन हो पाता है विशवास की ताकत की वजह से
इसीलिए कहते हैं ना कि यदि आपको अपने ऊपर विशवास है
तो कोई भी काम असम्भव नही हैl
100 Motivational Quotes in hindi
1 Comment
ASHISH RASILA · September 29, 2020 at 7:14 pm
Good