Good morning motivational quotes in hindi
हर सुबह उठते ही इंसान को ये तीन चीजे जरूर करनी चाहिए
पहला – सबसे पहले उठते ही पानी पीजिये
दूसरा – दिन चर्या को तय कीजिये कि आप को करना क्या है
तुसरा – मेडिटेशन कीजिये
जीवन मे यदि सुखी होना है तो इन चार बांतो को हमेशा याद रखना
1. बिते हुए वक्त को भूल जाओ लेकिन उससे सिख जरूर लो
2 . वर्तमान में जिओ लेकिन भविष्य की प्लानिंग तैयार रखो
3. दुसरो के साथ खुद की तुलना करना बन्द कर दो और
4 .अपने काम को टालना बन्द कर दो
यदि अच्छी जिंदगी जीना चाहते हो तो अकेले रहना सिख लो
क्योंकि लोग तसल्ली जरूर देते हैं
साथ नही
साफ यदि घर पर दिखे तो लोग उसे डंडे से मारते हैं
साफ यदि शिवलिंग पर दिखे तो लोग उसके सामने हाथ जोड़ते हैं
लोग सम्मान आप का नही बल्कि आपके स्थिति और आपके स्थान का करते हैं
कड़वा है लेकिन सच है !
झूला जितना पीछे जाता है उतना आगे भी जाता है
इसलिए यदि जिंदगी का झूला पीछे जा रहा है तो डरिये मत
क्युकी ओ आगे भी आएगा
अपनी सफलता का रुप अपने माँ बाप को ना दिखाओ
क्योंकि उन्होंने अपनी जिंदगी को हार कर आपको जिताया है
कभी कभी आपके जिंदगी में बुरा वक्त इस लिए आता है
ताकि वो आपको अच्छे लोगो से मिलवा सके
क्योंकि जो लोग आपके जिंदगी में हैं वो ना आपको तकलीफ की समझते हैं और ना ही आपकी फिक्र करते हैं
इसलिए उन्हें छोड़िये और आगे बढिए
good morning motivational quotes
आपको डुबाने के लिए दुनिया मे ऐसे लोग बैठे हैं
जिनको तैरना आपने सिखाया
कड़वा हैं लेकिन ये बात सच्ची है
जिंदगी में अपना पन का पौधा लगाने से पहले जमीन जरूर परख लेना
क्योंकि हर एक मिट्टी के फितरत में वफ़ा नही होती
ये वक्त भी बड़ा अजीब है
यदि उसके साथ चलो तो इंसान की किस्मत बदल देता है
और यदि उसके साथ ना चलो तो इंसान को ही बदल देता है
गुस्सा अक्ल को खा जाता है
अहँकार मन को खा जाता है
प्रायस्चित पाप को कहा जाता है
लालच इंसान को खा जाता है
चिंता आयु को खा जाती है
और रिश्वत इंसान को खा जाता है
जिंदगी इस बात को हमेशा याद रखना की यदि मोहब्बत ही करनी है
तो किताबो से करो यकीन मानो बदले में टूटा हुआ दिल नही
जुड़ा हुआ कैरियर मिलेगा
होता है ना कई बार की लोग प्यार और मोहब्बत के चक्कर मे इतना पड़ जाते हैं की उसके खातिर अपने करियर को भी दांव पर लगा देते है
ध्यान रहे कि निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़ना
क्योंकि लक्ष्य मिलते ही निंदा karne वाले की रॉय change हो जाती है
आज कई लोग आपको बच्चा नादान नासमझ और ना जाने क्या क्या कह रहे हैं
लेकिन जिस दिन आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया
इन सबकी रॉय बदल जाएगी
powerful positive quotes
यदि कोई इंसान आपके साथ रिश्ता नही रखना चाहता तो उस शख्स से दूर हो जाओ
क्योंकि वक्त खुद ही सीखा देगा
उसे कद्र करना और तुम्हे सब्र करना
किसी के कहने से यदि अच्छा और बुरा होने लगता
तो ये संसार या तो स्वर्ग बन जाता या फिर पूरी तरह से नर्क बन जाता
इसलिये ये ध्यान मत दो की कौन क्या कहता है
बस ओ करो जो अच्छा है और सच्चा है
मिलता तो बहोत कुछ है जिंदगी में पर हम उसी की गिनती करते हैं
जो हमें हासिल ना हो सका
कई लोगो को आपने रोना रोते हुए देखा होगा
की मुझे जिंदगी में ये नही मिला वो नही मिला
मेरे पास ये नही मेरे पास वो नही है लेकिन जो चीज उनके पास है जो ईश्वर ने उन्हें प्रदान किया है
कभी भी उसके बारे में सोचते ही नही हैं
इस बात को हमेशा याद रखना की हम किसी शख्स से तब तक लड़ सकते हैं
जब तक हमें उसे उससे प्यार की उम्मीद होती है
जिस दिन वह उम्मीद खत्म हो जाती है लड़ना भी खत्म हो जाता है
यदि समझाने से लोग समझ जाते तो बांसुरी बजाने वाला कभी भी महाभारत नही होने देता
इनका मतलब ये है कि आपको हर कर्म को आपको परिस्थिति के अनुसार ही करना पड़ता है
जैसी परिस्थिति होगी वैसा ही आपको फैसला भी लेना होगा
Good Motivational Quotes
जिंदगी में इतने काबिल बनो की कोई आपसे ये ना बोल सके की मेरे बिना तेरा क्या होगा
आगे हमेशा याद रखना की
दिखावा और झुठ बोलकर ब्यवहार बनाने से अच्छा है
की सच बोलकर दुश्मन बना लो
आपके साथ कभी विश्वास घात नही होगा
याद रखना की पराये लोग ही प्यार करते हैं इस दुनिया मे अपने तो सिर्फ एक दूसरे की हैसियत ही नापते हैं
अरे यहां गैरो ने नसीहत दी और अपनो ने दिया धोखा
ये दुनिया है साहब यहां चाहिए हर किसी को मौका
शब्दो की ताकत को कम मत समझिए क्योंकि एक छोटी सी हां और एक छोटी सी नां पूरी जिंदगी बदल देती है
अगर आपसे सभी लोग बहोत खुस हैं तो इसका मतलब साफ है की आपने अपनी जिंदगी में बहुत समझौते किये हैं
और हर एक इंसान को अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए कोई ना कोई समझौता जरूर करना पड़ता है
2 Comments
Rahul shakya · August 8, 2020 at 6:49 am
Bahut badhiya bhai.. achcha likha hai apne
ASHISH RASILA · September 29, 2020 at 7:14 pm
Beautiful 💐